Kanya sumala Yojna Online Registration Me milenge Bachchiyon 25000 Rs

Uttar Pradesh Sarkar Dwara 0 se 20 Years ki balikawo ke liye Sunahara Mauka , Kanya Sumangla Yojna ke Antargat Sabhi Balikaye Kar sakti hai Registraion, कन्या सुमंगला योजना से होंगे बेहतर कल ,

Kanya Sumangala Yojna 25000Rs Online Registration Uttar Pradesh
कन्या सुमंगला योजना रजिस्ट्रेशन
WWW.SARKARIRESULTOG.COM
मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना की पात्रता

1. लाभार्थी का परिवार उत्तर प्रदेश का निवासी हो तथा उसके पास स्थायी निवारा प्रमाण पत्र हो, जिसमें राशन कार्ड/आधार कार्ड वोटर पहचान पत्र विद्युत टेलीफोन का बित मान्य होगा।

2. लाभार्थी की पारिवारिक वार्षिक आय अधिकतम रु०-3.00 लाख हो।

3. किसी परिवार की अधिकतम दो ही बच्चियों को योजना का लाभ मिल सकेगा।
परिवार में अधिकतम दो बच्चे हों।

4. किसी महिला को द्वितीय प्रसव से जुड़वा बच्चे होने पर तीसरी संतान के रूप में लड़‌की को भी लाभ अनुमन्य होगा। यदि किसी महिला को पहले प्रसव से बातिका है व द्वितीय प्रसव से दो जुड़वा बालिकायें ही होती हैं तो केवल ऐसी अवस्था में ही तीनों बालिका‌ओं को लाभ अनुमन्य होगा।

5. यदि किसी परिवार ने अनाथ बालिका को गोद लिया हो, तो परिवार की जैविक संतानों तथा विधिक रूप में गोद ली गयी संतानों को सम्मिलित करते हुये अधिकतम दो बालिकायें इस योजना की लाभार्थी होंगी।

Leave a Reply